विदेशी प्रशिक्षण का घरेलू निधियन (फंडिग) (डीएफएफटी)

डीएफएफटी स्‍कीम अधिकारियों को देश के बाहर के विश्‍वविद्यालयों/संस्‍थानों के लिए नामित करके नीति एवं शासन के क्षेत्र में उनका अंतर्राष्‍ट्रीय सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों एवं विकास से परिचय कराकर उनकी क्षमता को बढ़ाने तथा उनके वर्तमान कार्य क्षेत्रों में और उनके भावी समनुदेशनों (असाइनमेंट) में भी ज्ञान, कौशल और क्षमता में वृद्धि करने की परिकल्‍पना करती है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का प्रशिक्षण प्रभाग डीएफएफटी स्‍कीम को वर्ष 2001-02 से कार्यान्‍वित कर रहा है।

कार्यक्रम:-
दीर्घ अवधि विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रम (6-12 माह)
लघु अवधि विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रम (6 माह तक)
विदेशी अध्‍ययन की आंशिक फंडिग (6 माह से अधिक)

टिप्‍पणी: वर्ष 2020-21 से कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण लगाई गई पाबंदियों के कारण सुरक्षा उपायों तथा वित्‍तीय मितोपभोग (ऑस्‍टरिटी) को ध्‍यान में रखते हुए डीएफएफटी कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकता।

दिनांक 01.04.2021 के कार्यालय ज्ञापन के माध्‍यम से विदेशी प्रशिक्षण पर जारी पाबंदिया अगले आदेशों तक लागू रहेंगी।