आईएसटीएम में प्रशिक्षण सुविधाओं में वृद्धि

आईएसटीएम में प्रशिक्षण सुविधाओं में वृद्धि के लिए स्‍कीम का उद्देश्‍य एक बृहद गुणात्‍मक सुधार लाना और आईएसटीएम की प्रशिक्षण अवसंरचना का उन्‍नयन करना तथा न केवल प्रशिक्षण सुविधाओं और उपस्‍कर का विस्‍तार करके अपितु हाई स्‍पीड वाले इंटरनेट, अत्‍याधुनिक प्रशिक्षण उपस्‍कर, उच्‍च गुणवत्‍ता वाले श्रव्‍य-दृश्‍य उपस्‍कर और विश्‍व-स्‍तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री तक पहुंच की व्‍यवस्‍था करके उपभोक्‍ता के अनुभव को बढ़ाकर आईएसटीएम को बढ़ती प्रशिक्षण आवश्‍यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम बनाना है। वास्‍तविक अवसंरचना के उन्‍नयन के परिणामस्‍वरूप प्रशिक्षण सभागारों का भी नवीकरण, कक्षा-कक्षों में अधिक आरामदायक फर्नीचरों की व्‍यवस्‍था और छात्रावास, पुस्‍तकालय और प्रशासनिक ब्‍लॉकों को फिर से चमकाने, पुस्‍तकालय का उन्‍नयन और डिजिटीकरण, आईसीटी प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण और डिजिटल अधिगम पहले की गई है।